Advertisement
कोराडी (नागपुर)
सामाजिक कार्यकर्ता अरुण उजवणे, नगरसेवक राजेश मछले और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जायसवाल के प्रयासों से महादुला में सोनेकर कॉलेज के निकट स्थित श्रीमती ज्योतिताई उजवणे के जनसंपर्क कार्यालय में कल आयोजित ‘जन-धन बीमा योजना’ कैंप में सुबह से शाम तक कुल 550 खाते खोले गए.
सारे खाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा की महादुला शाखा में खोले गए. बैंक की ओर से शाखा व्यवस्थापक दया सागर पटेल और श्रीमती शिल्पा चंद्रिकापुरे उपस्थित थे. इस अवसर पर अरुण उजवणे ने कहा कि इस योजना से गरीबी दूर होगी. विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, नगराध्यक्ष कांचन कुथे, उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, समूह नेता रामबाबू तोड़वाल, भाऊराव गोमासे, उषा मडामे, विलास तभाने, चंदू टेकाम, शब्बीर शेख, शांताबाई सोनवाने, सरस्वती लांडगे और धनंजय भालेराव ने खाता खोलने वालों को शुभकामनाएं दी हैं.