Advertisement
कोराडी
महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से कोराडी विद्युत केँद्र मे काम करने वाले मजदूरों को असाध्य रोग सहायता योजनाअंतर्गत धनादेश वितरण किया गया. विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के हांथों धनादेश मजदूरों को बाँटा गया. कार्यक्रम का आयोजन इंटक के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भालेराव के मार्गदर्शन में किया गया. कामगार कल्याण अधिकारी अरुण कापसे के ईस मौके पर प्रमुख़ उपस्थिति थी.