Published On : Tue, Jun 24th, 2014

कोराडी : स्कूल भवन की छत उड़ी, बच्चे कहां पढ़ाई करें ?

Advertisement


कोराडी

G1
पिछले महीने आई बारिश और तूफ़ान से कोराडी से 5 किलोमीटर दूर स्थित लोणखैरी की उच्च प्राथमिक शाला की छत उड़ गई है. इससे स्कूल प्रबंधन के सामने यह समस्या पैदा हो गई है कि बारिश के दिनों में आखिर पढाई करने वाले बच्चे कहां और कैसे बैठेंगे.

लोणखैरी की जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से सातवीं तक की पढाई होती है. विद्यार्थियों की संख्या भी ठीक-ठाक ही है. स्कूल की इमारत बहुत पुरानी है और उसकी छत लकड़ी की बनी है. आधी छत पर टिन के पत्रे डाले गए थे. आंधी-तूफ़ान में यही छत उड़ गई.

Today’s Rate
Tues 19 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,800 /-
Gold 22 KT 70,500 /-
Silver / Kg 91,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शाला प्रबंधन समिति और लोणखैरी की ग्राम पंचायत ने स्कूल की पुरानी इमारत को तोड़कर नई इमारत बनाने की सिफारिश इस क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर बावनकुले से की है. साथ ही शिक्षाधिकारी प्राथमिक और नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालनाधिकारी को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए. स्कूल भवन की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में कभी भी कोई जनहानि हो सकती है. अभिभावकों ने इस तरफ ध्यान देकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.

Advertisement