खामगांव
पिछले दिनों 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा गिरफ्तार नांदुरा के तहसीलदार इलियास खान रशीद खान को अंततः अमरावती के संभागीय आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में खान का मुख्यालय अकोला जिलाधिकारी कार्यालय रहेगा.
असंतोष और निलंबित करने की मांग
24 जून को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने तहसीलदार इलियास खान को सुरेन्द्र वानखेड़े से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए उनके निवास स्थान पर पकड़ा था. इसके बाद इलियास खान जमानत पर रिहा होकर काम पर लौट आए थे. शहर में इस पर असंतोष पैदा हो गया था और उन्हें निलंबित करने की मांग की जा रही थी.
जिलाधिकारी ने भेजा था प्रस्ताव
जिलाधिकारी किरण कुरुंदकर ने विभागीय आयुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था. इस पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने तहसीलदार इलियास खान को निलंबित करने का आदेश दिया. निलंबन काल में उनका मुख्यालय अकोला जिलाधिकारी कार्यालय रखा गया है. इस दरमियान नांदुरा तहसील का प्रभार नायब तहसीलदार ए.एन. शेलार को दिया गया है.
Representational Pic