खामगांव
खडकपूर्णा बांध के पानी में डूबने से एक नौका चालक की मौत की आशंका है. उसकी लाश अब तक नहीं मिली है. उसके तीन साथी मच्छीमारों की जान किसी तरह बच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देऊलगांवराजा तहसील के देऊलगांवमही में खडकपूर्णा बांध है, जिसे चोखा सागर के नाम से भी जाना जाता है. इस बांध में भरपूर पानी के साथ ही बड़ी-बड़ी मछलियां भी हैं. इस साल मच्छीमारी का ठेका प्रकाश गिते को मिला है.
27 जून को सुबह नौका चालक खलयाल गव्हाण निवासी सांडू दामोदर गायकवाड़ (27), गजानन हीरामन केवट (30), शिवाजी तोताराम आहल (24) और मधुकर रतिराम केवट नौकायन पर थे. इसी बीच नौका बंद पड़ गई. नौका चालू करने के प्रयास में सांडू पानी में उतर गया. तभी तेज हवा चलने से नौका आगे खिसक गई. इससे सांडू पानी में डूब गया. उसके तीन साथी किसी तरह जान बचाकर किनारे पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक सांडू की तलाश जारी थी. बांध में काफी अधिक मात्रा में पानी होने के कारण तलाशी अभियान में बाधा पैदा हो रही थी.