Published On : Mon, Aug 4th, 2014

खामगांव : भाजपा के 6 इच्छुक उम्मीदवारों ने दिया साक्षात्कार

Advertisement


राजनितीयों की माने तो फुंडकर को टिकट मिलना तय

खामगांव

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
आकाश फुंडकर, संतोष दिदवानिया, अमोल अंधारे, संजय ठाकरे

आकाश फुंडकर, संतोष दिदवानिया, अमोल अंधारे, संजय ठाकरे


खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए खामगांव के 6 इच्छुक उम्मीदवारों ने टिकिट मांगा है. जिनमे पूर्व विपक्ष नेता विधायक भाऊसाहेब फुंडकर के पुत्र का समावेश है. बुलढाणा जिले में राजनितिक दृष्टी से खामगांव निर्वाचन क्षेत्र को अलग ही महत्व प्राप्त हुआ है. यहां कांग्रेस का बोलबाला है. पंचायत समिति, कृषि उपज मंत्री, नगर परिषद के साथ तहसील के बहुतांश ग्रामपंचायतों पर कांग्रेस का कब्ज़ा है और विधायक सानंदा का बोलबाला है. गत तीन पारियो से विधायक सानंदा विजय हुए है. हालांकी सानंदा के पुर्व खामगांव को भाजपा का गढ माना जाता था. भाजपा ने लगातार दो बार जित हासिल की है. लेकिन गत चौदा वर्ष से अब यही पर कांग्रेस का राज है. हालांकी सांसद की चुनाव में यहां पर शिवसेना का उम्मीदवार लिड के साथ विजयी हुआ है. लेकिन विधानसभा में कांग्रेस अपना विजय बनाए रखती है, तो दूसरी ओर भाजपा दिग्गज तथा राज्यस्तरीय नेता भाऊसाहेब फुंडकर की प्रतिष्ठा दाव पर रहती है. ऐसे में सबसे ज्यादा खामगाव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर राजनीतिओ की नजर टिकी रहती है.

बुलढाणा में विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार के आवेदन मंगाए गए थे और चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक भाजपायुमो के राज्य उपाध्यक्ष आकाश फुंडकर, भाजपा व्यापारी आघाडी के जिल्हाध्यक्ष संतोष डिडवाणी, बजरंगदल के विभागीय संयोजक अमोल अंधारे, पुर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय ठाकरे, पुर्व जिला महासचिव प्रल्हाद बगाड़े तथा पुर्व तहसील अध्यक्ष सारंगसिंह चव्हाण के पक्ष निरीक्षक विधायक गिरीश महाजन ने साक्षत्कार लिए और इन इच्छुक उम्मीदवारों ने हमें टिकिट क्यों दिए जाये इस की जानकारी अपने कार्य के माध्यम से करा दी. हालांकी राजनितिक गलियारों में इन नामो की चर्चा तो चल ही रही थी. लेकिन गत पिछले दिनों संजय ठाकरे, प्रल्हाद बगाड़े एवं संगधर चव्हाण ने पत्र परिषद लेकर खुलेआम तिकट मांगा था. जिसमे भाजपा के इच्छुक उम्मीदवार कौन? इस ओर सभी की निगाह लगी हुई है. टिकट किसको मिलेंगे यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा। लेकिन राजनीतियोंकी माने तो आकाश पुंडकर को टिकट मिलना तय माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement