खामगांव
खामगांव के सुल्तानपुर सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में डकैती का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है की बैंक में 31 मई को डकैती का प्रयास लिया गया था. मैनेजर मनोजकुमार किशोरीराम की शिकायत पर अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया था. पुलिस के हाँथ नायगांव निवासी चन्द्रसिंह खुर्दे लगा जिससे पूछताछ करने पर उसने बैंक में डकैती की बात की कबूली देते हुए अपने साथियों के नाम बताए. पुलिस ने चन्द्रसिंह खुर्दे के पास से देसी कट्टा, 2 ज़िंदा कारतूस, मोबाइल और एक मोटरसायकल ज़ब्त की है. पुलिस ने चन्द्रसिंह खुर्दे की जानकारी से बाकी दो आरोपी वाल्मीक माटे और रामजी माटे को गिरफ्तार किया है और उनसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है के और लोग इसमें शामिल हो सकते है और पुलिस जांच कर रही है.