Published On : Wed, Feb 26th, 2014

खामगाव : बेमोसम बारीश से बिजली कंपनी को करणा पडा मुसीबतो का सामना

Advertisement

 खामगाव शहर को होने वाला पाणी वितरण भी हुआ प्रभावित

mseb khamgaon office photoबुलढाणा (खामगाव ): परिसर में बारिश के साथ ओले गिरने से हजारों हेक्टेयर क्षेत्र की फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसान फिर से आर्थिक परेशानी से घिर गया.
जहां एक ओर किसान की बारिश से फसल बर्बाद हो गई है. तो दुसरी तरफ खामगाव बिजली विभाग अंतर्गत आणे वाले बिजली ईलाको मे भी कारीबन १०-१२ लाख रू . का नुकसान बताया जात हे. जीस मे उच्च दाब , लघु दाब , वितरण बॉक्स , लाईन कंडक्टोर . समेत १०५ बिजली पोल भी शामील हे. ईस बेमोसम बारीश से शहर को गेरू माटरगाव से होने वाला पाणी वितरण भी प्रभावीत हुआ.

कार्यकारी अभियंता अशोक मस्के

कार्यकारी अभियंता अशोक मस्के

कारीबन १२-१६ घणटो की मशकत के बाद मुख्थ ग्रामीण ईल्को की बिजली पूर्वपद हो सकी . खामगाव के कार्यकारी अभियंता अशोक मस्के ने नागपूर टूडे को बात्या की ईस बेमोसम बारीश के दोरान हुये नुकसान का काम जलद से जलद करणे की कोशीश बिजली कर्मचारी कर रहे हे.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

:: अमोल सराफ , बुलढाणा- खामगाव

Advertisement
Advertisement