खामगाव शहर को होने वाला पाणी वितरण भी हुआ प्रभावित
बुलढाणा (खामगाव ): परिसर में बारिश के साथ ओले गिरने से हजारों हेक्टेयर क्षेत्र की फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसान फिर से आर्थिक परेशानी से घिर गया.
जहां एक ओर किसान की बारिश से फसल बर्बाद हो गई है. तो दुसरी तरफ खामगाव बिजली विभाग अंतर्गत आणे वाले बिजली ईलाको मे भी कारीबन १०-१२ लाख रू . का नुकसान बताया जात हे. जीस मे उच्च दाब , लघु दाब , वितरण बॉक्स , लाईन कंडक्टोर . समेत १०५ बिजली पोल भी शामील हे. ईस बेमोसम बारीश से शहर को गेरू माटरगाव से होने वाला पाणी वितरण भी प्रभावीत हुआ.
कार्यकारी अभियंता अशोक मस्के
कारीबन १२-१६ घणटो की मशकत के बाद मुख्थ ग्रामीण ईल्को की बिजली पूर्वपद हो सकी . खामगाव के कार्यकारी अभियंता अशोक मस्के ने नागपूर टूडे को बात्या की ईस बेमोसम बारीश के दोरान हुये नुकसान का काम जलद से जलद करणे की कोशीश बिजली कर्मचारी कर रहे हे.
:: अमोल सराफ , बुलढाणा- खामगाव