गडचांदूर महाशिवरात्रि का मेला ३ दिनों तक है। जहापर गडचांदूर और परिसर से आनेवाली एस. टी. महमंडल की यात्री बसे चलती है। शाम ६ बजे के करीब मंदिर के पास से एस. टी. महामंडल की बस गडचांदूर की ओर जा रही थी , मंदिर से २०० मी. की दूरी पर ही मोटर साइकिल नं. एम.एच. ३४ ए.ई. ५२६० बजाज डिस्कवर पर पती पत्नी विजय खोन्डे उम्र ४५ रा. गडचांदूर और पत्नी बबिता खोन्डे ४० गडचांदूर से मंदिर की और जा रहे थे। तभी बस का संतुलन खो गया और बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी और खाई की ओर पलटी खाने के बजाय पेड़ों से टकराकर एक साइड झुक गयी और खाई में गिरते – गिरते बच गई। बस में बैठे हुए ५० से ६० यात्री लोगों की जान बच गई तथा मोटर साइकिल सवार विजय खोन्डे को मामुली चोट लगी और पत्नी बबिता खोन्डे को थोड़ी ज्यादा चोट लगी। बस चालक का नाम पी. के. अड़ने बताया गया है। आगे की जांच गडचांदूर पुलिस कर रही है।
Published On :
Fri, Feb 28th, 2014
By Nagpur Today
गडचांदूर: मेले में बडा बस हादसा होते – होते टला
Advertisement