दो वाहन जलकर ख़ाक
गडचिरोली
आरमोरी में दो अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में दो लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दस लोग गंभीर ज़ख़्मी हो गए. अंकुश उमाजी धंदरे (15) वासाला निवासी, दिनकर गुरनुले (9) ऐसे मृतकों के नाम है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमएच 34 एए 3090 क्रमांक की टाटा इंडिगो नागभीड़ से आरमोरी की तरफ आ रही थी और अरसोडा फाटा के पास जिवानी राईस मिल के सामने गाड़ी का टायर फट गया. इस वजह से गाडी पलट गई. इस घटना में अंकुश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच लोग गंभीर जख्मी हो गए. यह सब लोग नागभीड़ से शादी समारोह से वासाला गांव वापस आ रहे थे. सभी जख्मियों को गडचिरोली जिला रूग्णालय में दाखिल किया गया है.
दूसरी घटना आरमोरी से 4 किमी के दूरी पर वैनगंगा पुल पर घटी. दुपहिया और मारूती कार में हुए भिडंत में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही चार लोग गंभीर जख्मी हुए.
मिली जानकारी के अनुसार दुपहिया चालक ब्रह्मपुरी से आरमोरी की तरफ वही मारुती कार आरमोरी से ब्रह्मपुरी के तरफ जाते समय दोनों वाहनो की टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों गाड़िया जलकर ख़ाक हो गई. प्रशांत दिनकर गुरनुले (9) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर जख्मी हो गए. जख्मियों में माणिक काशीराम कोडाप (29) बालापुर निवासी (तलोधी), छाया वासुदेव वसाके (40), नोबेल लोमेश गुरनुले, मिनघरी (सिंदेवाही) तथा सागर विलास गुरनुले, मिनघरी निवासी (सिंदेवाही) का समावेश है.