Advertisement
गडचिरोली जिले के एटापल्ली तहसील के कसनसुर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मानेवारा में नक्सलियों ने एक व्यक्ती की गोलिया दागकर हत्या कर दी यह घटना आज गुरुवार दि. २०/०२/२०१४ को सुबह के दौरान उजागर हुई।
मृतक का नाम लालसु दसरू कुमोटी ( उम्र – ६०) बताया गया है। बुधवार की दोपहर के दौरान नक्सलियों ने लालसु को खेत से उठाकर अपने साथ ले गए तथा खेत समीप जंगल परिसर में गोलिया दागकर उसकी हत्या कर दी व शव वाही छोड़ फरार हो गए आज दूसरे दिन उसका शव दिखाई दिया पुलिस मुखबिरी के आरोप के चलते लालसु की हत्या की जाने की बात कही जा रही है।