Advertisement
गडचिरोली
बिजली खंबे को जोरदार दुपहिया ने मारी टक्कर मारने की घटना घटी. इस घटना में दुपहिया सवार दोनों उक्त व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उक्त घटना सोमवार शाम 7 बजे के करीब शहर के समीप के शासकीय तंत्र निकेतन विद्यालय से कोटगल मार्ग पर घटी.
मृतक आज शाम के समय इंदाला से एमएच 33 – 3557 दुपहिया से तेजरफ्तार से कोटगल के तरफ आ रहे थे. इसी दौरान शासकीय तंत्र निकेतन विद्यालय व कोटगल मार्गपर एक बिजली खंबे को दुपहिया ने जबरदस्त टक्कर मारी. इस घटना में दुपहिए सवार अनिल भोयर (26) व तुलसीदास मेश्राम (22) कोटगल निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक मद्य प्राशन कर वाहन चला रहे थे ऐसा कहा जा रहा है.