गडचिरोली
धानोरा तहसील के आखरी छोर पर तथा छत्तीसगड सीमा के सावरगावं में नक्सली द्वारा की गई पुलिस पर गोलीबारी की घटना आज दोपहर 1.15 बजे के दौरान घटी. इस घटना में दो पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए. जख्मी पुलिस उपनिरीक्षकों का नाम चंद्रकांत पाटिल व अर्जुन मोहिते है.
अधिक जानकारी के अनुसार सावरगांव व परिसर के गांव अतिसंवेदनशील है और परिसर में नक्सलियों की कार्रवाई हर बार होने के कारण पुलिस मदत केंद्र निर्माण करके पुलिस तैनात की गई है. आज दोपहर पुलिस उपनिरीक्षक सड़क के किनारे बने चायटपरी पर चाय पीने गए थे. इस दौरान घात लगाकर सादे पोशाक में बैठे नक्सलीयों ने उन पर गोलीबारी कर दी. इसमें दोनों पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गए. पुलिस ने भी गोलीबारी का प्रत्युत्तर दिया. लेकिन नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए. घटना के बाद हेलिकॉप्टर द्वारा जख्मी पुलिस उपनिरीक्षकों को गडचिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती किया है.
गौरतलब है की यह घटना नक्सलियों के रॅपिड एक्शन फोर्स के सदस्य द्वारा की गई है.
Representational Pic