Advertisement
गडचिरोली
भामरागढ़ तालुका के हिन्देवाङा जंगल परिसर में मंगलवार 8.30 बजे के आसपास सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
हिन्देवाङा जंगल परिसर में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने पर परिसर में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुन गोलियाँ चलाना शुरू कर दिया. जवाब में सीआरपीएफ जवानों ने भी गोलियाँ चलाई. ये मुठभेड़ तकरीबन आधा घंटा चली जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों का बढ़ता दबाव देखते हुए नक्सली जंगल में फरार हो गए.