गोंदिया
गंगाझरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम टिकायतपुर में नाबालिग युवती से रात्री के अंधेरे का लाभ लेकर उसके शारीरिक अंगो से छेड़छाड की गई. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंगाझरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार 7 मई के रात 8 बजे उक्त विनयभंग की घटना को अंजाम दिया गया. बताया गया कि बुधवार की रात फिर्यादी यह मोहल्ले की किराना दुकान में ईनों का पैकीट लेने गई थी. जब वह किराना दुकान से वापस अपने घर आ रही थी. इसी दौरान सुनेपन तथा अंधेरे का लाभ लेकर अरोपी कृष्ण उर्फ गुड्डु ताराचंद ऊके उम्र (24 निवासी टिकायतपुर) ने नाबालिग को बीच रास्ते में रोकते हुये अपनी बांहो में लेकर उसके शारीरिक अंगो से छेड़छाड़ की. घर पहुंचने पर नाबालिग ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया. उक्त घटना के बारे में पता चलने पर तत्काल गंगाझरी थाना पहुंचकर उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. फरार आरोपी की तलाश गंगाझरी पुलिस द्वारा की जा रही है.