Advertisement
गोंदिया
गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने फिर्यादी मालनबाई श्यामलाल शिवणकर उम्र (60 निवासी शिवादोला तांडा) की मौखिक रिर्पोर्ट के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटित घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम खमारी परिसर में मंगलवार 17 जून के रात 11 बजे से 11.30 बजे के दौरान फिर्यादी का पति श्यामलाल यह खमारी से आने घर की ओर पैदल आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये उसको अपनी चपेट में लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फरार आरोपी चालक की तलाश पुलिस हवलदार आडे कर रहे है.