गोंदिया .
हमें विमान से उड़नेवाला व्यक्ती कहा जाता है। हम विमान में जरुर घूमते है। लेकिन हमारी नजर, हमारा ध्यान और चिंता जमीन से जुडी रहती है। मैं अपने परिसर के लिए क्या करता सकता हूँ। सरकार की किस योजना का फायदा हमारे क्षेत्र के लिए मिल सकता है। इसपर हम विचार करते और शासन से लड़ झगडकर योजनाए मंजूर करवाते है। तब जाकर हमारे क्षेत्र के लिए करोड़ो रूपये की विकास योजनाएँ प्राप्त हुई है। अपने क्षेत्र के विकास के लिए आनेवाले १० अप्रैल को मतदान कर हमें जित दिलाएँ । ये कथन प्रफुल पटेल ने किया।
साकोली तहसील के पिंडकेपार, एकोडी व चांदोरी ग्राम में आयोजित चुनाव प्रचार सभा में परहुल पटेल बोल रहे थे। प्रफुल पटेल ने आगे कहा, हमने जनविकास के लिए जो काम किए वो आपके सामने है। सिंचाई प्रकल्प के माध्यम से किसानो के खेतों को पानी मिलने की सुविधा की। उद्योग के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त होने के लिए प्रयास किए, केंद्र सरकार से नक्सल प्रभावित योजना के अंतर्गत हर साल के ३० करोड़ रूपये की निधी उपलब्ध करवाइ । अपंग बंधुओं को मदद हो ऐसी सामग्री दिलवाइ। हम समाज के हर हिस्से का विकास चाहते है। आनेवाले चुनाव में किसी के झुठे प्रचार को ठुकराकर विकास के लिए सहयोग प्रदान करे। ऐसी अपील प्रफुल पटेल ने की।