Advertisement
गोंदिया
शहर में आरोपीयों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो चुके है कि वे घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे है. वहीं दुसरी ओर दिनों-दिन बढ़ रहे छेड़छाड़ के मामलों को देखते हुये महिला स्वंय को असुरक्षित महसुस कर रही है. रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कुड़वा में 25 वर्षीय महिला के घर में घुसकर विनयभंग किया गया.
जानकारी के अनुसार 20 जून की रात 10.30 बजे के दौरान महिला घर पर मौजुद थी. इसी दौरान न्युलक्ष्मीनगर निवासी विरेंद्र प्रफुलचंद पसीने उम्र (45) ने सुने मौके का लाभ लेकर महिला का विनयभंग किया. शिकायत के आधार पर आरेापी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रामनगर थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है.