Advertisement
गोंदिया
किशोरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम कन्हाडगांव में ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुये 6 वर्षीय मासूम कु. कावेरी शालिकराम भोंगारे को अपनी चपेट में लिया. जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शिकायत के आधार पर ट्रैैक्टर क्रमांक एम.एच. 35/ 9264 के चालक तेजराम ब्रा हणकर उम्र 31 (निवासी कन्हाडग़ांव) के खिलाफ गैरइरादत्न हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल हवलदार बुराडे कर रहे है.