Advertisement
गोंदिया
अर्जुनी मोरगांव थानांतर्गत आनेवाले ग्राम वोंडगांवदेवी में दुपहिया वाहन फिसलने से चालक की मौत हो गई.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जुन के सुबह 5.25 के दौरान मोटर सायकल क्रमांक एम.एच. 35/ व्ही 1084 का मोरगांव निवासी चालक देवेंद्र शालिकराम मस्के उम्र (21) लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान ग्राम वडेगांव में अचानक उसका दुपहिया वाहन फिसल गया और उसकी मौत हो गई. फिर्यादी मार्कड हरी मस्के की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच अनमोल साहब कर रहे है.