गोंदिया
रावणवाड़ी थानांतर्गत आने वाले बिरसोला में 19 मई की रात 7 से 7.30 बजे के बीच गोंदिया से बालाघाट की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई.
बिरसोला के स्टेशन प्रबंधक कौशलकुमार सिंह द्वारा जारी मेमो के संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोंदिया-बिरसोला के बीच खंभा नंबर 02-3 के पास उक्त युवक जब लापरवाहीपूर्वक पटरी पार कर रहा था, तभी ट्रेन से कटकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शिकायत के आधार पर रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस हवलदार रहांगडले कर रहे हैं.
रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश मिली
सालेकसा थानांतर्गत आने वाले धानोली परिसर में रेलवे ट्रैक पर एक 50 से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. घटना मंगलवार 20 मई की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान की है. मृतक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई होगी. शिकायत के आधार पर सालेकसा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस हवलदार रहांगडाले कर रहे है.