गोंदिया
गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत गारेगांव निवासी आरोपी भोजराज नकटू पटले के खिलाफ थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.
सुत्रों ने बताया कि आरोपी ने 31 दिसंबर 1990 से 25/ ४/ 2014 तक फिर्यादी नकटू अंबर पटले उम्र (90) के नाम की जमीन के नकली कागजाद तैयार कर बनावटी हस्ताक्षर द्वारा अपने पिता के साथ धोखाधड़ी की है. उक्त प्रकरण में न्यायालय में शिकायत किये जाने पर न्यायाधीश जे.एफ.सी. सा कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गोरेगांव थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.