Advertisement
2 पर मामला दर्ज
गोंदिया
चिचगढ़ थानांतर्गत आनेवाले ग्राम चारभाटा में पुरानि रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने वाले 2 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया कि पुरानि रंजिश के चलते 60 वर्ष वृद्ध का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई की शाम 5 बजे आरोपी सुरेश सोमाजी भोंगाडे तथा कृष्णा सोमाजी भोंगाडे की फिर्यादी गणेश शिवराम करमकर उम्र (60 निवासी चारभाट) के साथ स्वस्त धान्य दुकान के राशन कार्ड को लेकर पुरानि रंजिश चल रही थी. इसी दौरान 17 मई को इसी विवाद के चलते दोनों आरोपी भाईयों ने आपसी में सांठगांठ कर वृद्ध का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. शिकायत के आधार पर चिचगढ़ थाने में दोनो आरोपी भाईयों को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच उपनिरिक्षक मस्के कर रहे है.