Advertisement
गोंदिया
श्रीमती उमादेवी शिक्षण संस्था, गोंदिया द्वारा संचालित तथा कला संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई से संलग्न प्रोग्रेसिव चित्रकला महाविद्यालय का परिणाम घोषित किया गया जिसमे फाउंडेशन पाठ्यक्रम की छात्रा सोनाली बोरकर विदर्भ में प्रथम स्थान पर रही. महाविद्यालय ने 100 प्रतिशत परिणाम का अपना इतिहास कायम रखा और इस वर्ष भी महाविद्यालय का परिणाम 100 रहा. नीलम आगासे एवं पुष्पा खोटेले प्रथम श्रेणी के साथ महाविद्यालय स्तर पर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही संस्था सचिव नीरज कटकवार, संस्थाध्यक्ष पंकज कटकवार तथा प्राध्यापकों को दिया.