गोंदिया
गोंदिया शहर थानांतर्गत आनेवाले गौरीनगर गोंदिया में बचतगट व पतसंस्था के एजेंट ने स्वय के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत कुछ दिनों से मृतक नुतेश्वर आसाराम फन्ने किन्ही अज्ञात कारणों के चलते परेशान रहा करता था. घटना दिवस के दिन उसने अपनी नन्ही बच्ची को कमरे से बाहर किया तथा कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फांसी फांदा बनाकर उसमें झुल गया. जब मृतक की पत्नी ने बच्ची को रोता पाया तो उसने खिडक़ी के भीतर झांका तो नृतेश्वर को फांसी के फंदे में लटका पाया. उसके परिजनों ने खिडक़ी से कमरे में प्रवेश कर उसे फांसी के फंदे से उतारा तो उसकी सांस चल रही थी. तत्पश्चात उसे उपचार हेतु गोंदिया हॉस्पीटल में लाया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख वहां के डॉक्टरों ने उसे जिला केटीएस अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रकरण की आगे की जांच उपनिरिक्षक मतीश शेख कर रहे है.