गोंदिया
रामनगर पुलिसने दिखावे के लिये बर्तन बिक्री का व्यवसाय करने वाले एक बांगलादेश के विदेशी नागरिक को 23 जून के दोपहर 3.30 बजे हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी समीर उर्फ पालो उर्फ राकेशसिंह उर्फ छोटू बंगाली वल्द जमाल शेख उम्र (29) निवासी ग्राम उपीपुर पोस्ट दावल थाना पार्वतीपुर त. जि. दिलासपुर बांगलादेश ह.मु. मासुतकर चौक (गंगाजमूना परिसर) इतवारी नागपुर में अनाधिकृत तौर पर बार्डर क्रास कर कुछ अरसा पूर्व भारतीय सरदह में दाखिल हुआ था तथा नागपुर और गोंदिया में रहकर बर्तन बिक्री का व्यवसाय संदिग्ध अवस्था में कर रहा था. पुलिस ने आरोपी समीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच थाना प्रभारी कबाड़ी के मार्गदर्शन में जारी है.