Advertisement
गोंदिया
किशोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम परसकोला में एक तेज तर्रार बाईक पेड़ से टकारा गई. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक की गति तेज होने से तथा सडक़ पर आये अचानक मोड़ से यह हादसा घटित हुआ. जानकारी के अनुसार 2 मई की रात 8.30 बजे मोटर सायकल क्रमांक एम.एच. 35/ 6140 का चालक अवधेश खॉ जलील खॉ पठान यह वाहन लापरवाही पूर्वक तेज गति से चला रहा था. यही गलती उसको भारी पड़ी और अचानक आये मोड़ के कारण दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस संदर्भ में फिर्यादी तेजराम सकाराम पुस्तोडे की शिकायत के आधार पर किशोरी थाने में मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच नायक सिपाही पुण्य प्रेडीवार कर रहे है.