Advertisement
गोंदिया
गंगाझरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम एकोड़ी में 14 वर्षीय बालक पर शराब से भरी बोतल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उक्त घटना 3 मई की दोपहर के दौरान प्रकाश में आई. इस घटना में ललित ब्रजमोहन हरिणखेड़े उम्र (45) के खिलाफ गंगाझरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.