गोंदिया
जिले में आरोपीयों के हौसले कितने बुलंद है. इस घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. आमगांव थाने के के माली रोड (बनगांव निवासी) 39 वर्षीय महिला को निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है. फिर्यादी महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र तुलीराम गोंडाने उम्र (42 रा. कामठा) तथा सौ. अरूणा गोंडाने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 27 जून के शाम 4 बजे के दौरान दोनों आरोपीयों ने एकराय होकर फिर्यादी के निवास पर अनाधिकृत प्रवेश किया तथा आरोपी सुरेंद्र ने महिला का हाथ पकडक़र थप्प्ड़ मुक्कों से जमकर पिटाई की वहीं दुसरी ओर फिर्यादी महिला को निर्वस्त्र करने के उद्देश्य से उसके कपड़े खीचतान किये. दोनों आरोपीयों ने गालीगलौच कर महिला को भविष्य में जान से मारने की धमकी दे डाली. बरहाल इस संदर्भ में उक्त वारदात को अंजाम देनवाले आरोपीयों के खिलाफ आमगांव थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस हवलदार भुरे कर रहे है.