Published On : Thu, Jun 19th, 2014

गोंदिया : शार्टसर्किट से आग: 6 जानवरों के गोठे जलकर खाक

Advertisement


गोंदिया

तिरोड़ा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम गोंंडमोहाडी परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब 17 जून के शाम 6 बजे अचानक देखते ही देखते 6 मवेशियों के गोठे आग से जलकर खाक हो गये. शाटसर्किट से हुई इस आगजनी में हालांकि कोई जनहानि नही हुई लेकिन संपूर्ण 6 मवेशियों के गोठे जलकर राख हो गये. इस घटना में पीडि़त किसानों को लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है.

गौरतलब है कि गत 4 दिनों से शाम के वक्त तेज हवा आंधी का दौर जारी है. 17 जून के शाम परिसर में तेज हवायेें चल रही थी इसी दौरान अचानक शाम 6 से 7 बजे के दौरान विद्युत तारों का आपस में घर्षण हुआ नतीजन शाटसर्किट से निकली चिंगारी से गोंडमोहाडी निवासी गणेश गौतम के घर पर स्थित जानवरों के गाठे में रखे तनस के ढेर में आग लग गयी. हवाओं के साथ-साथ आग ने उग्र रूप धारण कर लिया तथा पड़ोस के बाबूलाल बारकू येडे, साहेबलाल बारकू येडे, बलीराम चौधरी, टेलीराम चौधरी, रतिराम चौधरी, टोलीराम चौधरी तथा चिंतामन चौधरी के जानवरों के गोठे में भीषण आग की चपेट में आ गये. उग्र रूप ले चुकी आग को बुझाने हेतु ग्रामीणों ने बाल्टीयों से पानी डालना शुरू किया तथा तत्काल अदानी फायर ब्रिगेड की गाडी बुलायी गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन उक्त भीषण आग में जानवरों के गोठे मे रखा तनस कृषि साहित्य तथा अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ा के तहसीलदार संजय नागतिलक, परसवाडा मंंडल विभाग के नायब तहसीलदार विलास कोकवार, दवनीवाड़ा थाने कमे सहायक निरिक्षक दत्तात्रय बाकासे, तलाठी स्मिता बारसे आदि ने घटनास्थल को भेंट दी. इस घटना में लगभग 12 लाख के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने पीडि़त किसानों उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.

Gold Rate
21 April 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement