Advertisement
गोंदिया
गोरेगांव क्षेत्र में घटित हुये सड़क हादसे में ग्राम मोहाड़ी (चोपा निवासी) ब्रिजलाल दामाजी चाचेरे उम्र (34) की मौत हो गई.
सुत्रों ने बताया कि 5 जुन की रात 9 बजे ब्रिजलाल सड़क हादसे का शिकार हुआ. सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया. फिर्यादी पुलिस हवलदार चौरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गा है. मामले की आगे की तपतीश जारी है.