Advertisement
गोंदिया
गोंदिया नवेगांवबांध मार्ग के चिखली कोसंबी मार्ग के किनारे खुन से लथपथ लाश मिलने से आसपास के परिसर में खलबली मच गई. तथा लोगो द्वारा घटना के संदर्भ में अनेक प्रकार की बातों का बाजार गर्म हो गया. मृतक की शिना त कैलाश दशरथ पुस्तोडे उम्र (37) निवासी सडक़ अर्जुनी के रूप में हुई है. उक्त घटना 8 मई की सुबह के दौरान सामने आई. मृतक के शरीर पर अनेक ज म देखने को मिले जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने उसे सुयोजित ढंग से मौत के घाट उतार दिया है. बरहाल इस संदर्भ में डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.