गोंदिया
जिले में घटित हुये दो विभिन्न सडक़ हादसो में दो लोगो की मौत हो गई. इस सडक़ हादसे में दोनों वाहन चालको की मौत की खबर है. पहला सडक़ हादसा आमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम सिवनी परिसर में घटित हुआ. जहां चालक की लापरवाही स्वंय को भारी पड़ी .
जानकारी के अनुसार 12 जून की अर्धरात्री सूमों वाहन क्रमांक एम.एच. 35/ डी-0729 का चालक भागवत गणपत तावाडे उम्र (35) निवासी सिवनी यह नहर के रास्ते गुजरते वक्त वाहन लापरवाही पूर्वक तेज गति से चला रहा था. नतीजतन उसका वाहन अंसतुलित होकर नहर में जा गिरा जहां सूमों में दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शिकायतकर्ता ओमप्रकाश लटारूजी हत्तीमारे उम्र (43) निवासी सिवनी की शिकायत के आधार पर मृतक चालक के खिलाफ आमगांव थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस हवलदार राऊत व आमगांव पुलिस द्वारा की जा रही है. दुसरा सडक़ हादसा देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम नवाटोला में घटित हुआ. शादी समारोह में जा रहे दो मित्र सडक़ हादसे का शिकार हुये जिससे गंभीर रूप से घायल हुये चालक को उपचार हेतु नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाटोला परिसर से मोटरसायकल क्रमांक सी.जी. 08/ एफ-7469 का चालक प्रमोद जैराम कुंभरे उम्र (35) निवासी मंगेझरी त. देवरी यह अपने मित्र के साथ शादी समारोह के लिये ग्राम नवाटोला जा रहा था. इसी दौरान सडक़ किनारे स्थित पलसे के झाड़ को उसने तेज गतिस से जोरदार टक्कर मार दी. सडक़ हादसे में चालक की उपचार की दौरान मौत हो गई. तथा उसका दुसरा मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया. फिर्यादी सफौ/ 309 चैतन्यश्वर बागडे पो.स्टे. देवरी की रिर्पोर्ट के अनुसार आरोपी मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच पड़ताल सफौ बागडे व देवरी पुलिस द्वारा की जा रही है.