Published On : Tue, Mar 4th, 2014

ग्राम विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Advertisement
money
गडचिरोली:

*ग्रामसेवक से मांगे थे Rs.२५,०००    

कोरची पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विस्तार अधिकारी को तहसील के सातपुती ग्रा.पं. के ग्रामसेवक से २५,००० की रिश्वत लेते हुए पंचायत समिति कार्यालय में सोमवार की  शाम करीब ४.३५ बजे गिरफ्तार किया गया। कारवाई एन्टी करप्शन ब्यूरो ने की।  आरोपी का नाम अशोक नीलकंठ परशुरामकर (उम्र ५३) है। आरमोरी निवासी व कोरची तहसील के सातपुती ग्राम पंचायत में ग्रामसेवक के रूप में कार्यरत इरशाद हिदायतुल्ला पठान से सातपुती में ठक्करबाप्पा आदिवासी बस्ती सुधार योजना अंतर्गत हुए नाली निर्माण के बिल मंजूरी के लिए कोरची के ग्राम विस्तार अधिकारी अशोक परशुरामकर ने २५,००० रूपये की रिश्वत मांगी। इस दौरान पठान ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की।
*बिछाया जाल

सोमवार को दोपहर के दौरान एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कोरची पंचायत समिति कार्यालय में ही जाल बिछाया। ग्रामसेवक पठान से २५,००० रूपये की रिश्वत लेते हुए परशुरामकर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उक्त करवाई एस.बी नागपुर के पुलिस आयुक्त / पुलिस अधीक्षक निशीथ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक एस.वी. पुरंदरे, एस.बी. गडचिरोली के पुलिस उपाधीक्षक रोशन यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दामदेव मंडलवार, पुलिस हवालदार विठोबा साखरे, पुलिस नाईक सत्यम लोहंबरे, वसंत जौंजालकर, रविंद्र कत्रोजवार, परिमल बाला, नरेश आलाम, उमेश मासुरकर ने की।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above