स्थानीय नकोडा – मुंगोली मार्ग पर स्थित वर्धा नदी के पुल पर लगी रेलिंग को कबाड़ चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने यहां इस पुल से आवागमन करनेवाले टू – व्हीलर , फोर – व्हीलर वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाना पड़ रहा है। रेलिंग निकाल दिए जाने से यहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
वर्धा नदी पर नकोडा – मुंगोली मार्ग के पुल पर वाहनों की सुरक्षा की दृष्टी से लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाये गए रेलिंग को कबाड़ चोरों ने गैस कटर से काटकर गायब कर दिया है पुल के दोनों छोर की रेलिंग गायब होने से पुल पुरी तरह से सपाट नजर आ रहा है। यहां मुंगोली वेकोलि खदान की कैलाश नगर कॉलोनी है जहां लोगों का आवशयक कार्य के लिए २४ घंटे इस पुल से आवागमन होता है इसी तरह कोलगांव, साखरा, सिंदोला, जुगाद आदि ग्रामों को भी यह पुल जोड़ता है। जिसके संबंधित गांव से लोगों का निरंतर आवागमन होता है। यहां से मालवाहक वाहनों के अलावा २४ घंटे अन्य वाहनों का आवागमन होता है। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें साइकिल एवं पैदल आवागमन करते है। ऐसे में पुल पर रेलिंग न होने से किसी भी समय भीषण घटना का खतरा बना रहता है। मार्ग से गुजरते समय सभी वाहन के गुजरते समय छोटे वाहन चालक की जान सांसत में फंस जाती है।
विदित हो की रेलिंग ना होंने से यहां वाहन चालकों का वाहन से नियंत्रण हटने के कारण कई हादसे हो चुके है, अभी महीना भर पूर्व ही एक हायवा वाहन निचे जा गिरा था। यह तो वाहन चालक और सहचालक का सौभाग्य था की उन्होंने कूद कर अपनी जान बचा ली परंतु हायवा ट्रक पूरी तरह से नष्ट होने से वाहन मालिक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ। इससे पूर्व भी यहां ऐसी कई घटनाओं ने लोगों को पुल पार करते समय दहशत में डाल रखा है। रेलिंग न होने से बारिश के दिनों में जब नदी उफान पर हो तो इस मार्ग से गुजर तो अपने आप को मौत के मूंह में डालने जैसा ही होगा।
पुल की खतरनाक स्थिति को देखते हुए किसी भी भीषण दुर्घटना के पूर्व लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देते हुए लोहे की रेलिंग के बजाय सीमेंट कांक्रीट से दोनों छोर की रेलिंग बनाए तो इससे लोंगो को पुल पार करते समय काफी आसानी होगी। परिसर के नागरिकों की मांग है की संबंधित विभाग तत्काल उपाय योजना करें।