चंद्रपुर
रहमत नगर सिस्टर कॉलोनी में अपने पत्नी के मायके जाकर धारदार हथियार से गत माह 3 अप्रैल को जननी पत्नी, बेटी और सास पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को रामनगर पुलिस ने डेढ़ महीने के बाद नागपुर के ताजबाग से गिरफ्तार कर लिया.
पेशे से ऑटो चालक आरोपी इमदाद अली ने अपनी पत्नी और बेटी पर झगड़ते हुए धारदार हथियार से हमला किया था. जिससे पत्नी और बेटी की जगह पर ही मौत हो गई थी. अपनी बेटी और नातिन को बचाने गई गई सास पर भी इमदाद ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आरोपी इमदाद अली फरार था. रामनगर पुलिस ने इसकी तलाश में विशेष टीम बनाई थी.
मंगलवार को शाम 5 बजे ताज बाग में वह नमाज पढ़ने गया था. इस दौरान नागपुर के पीएसआई रूपाली बावनकर ने उसे गिरफ्तार कर रामनगर पुलिस को सूचित किया. उसे चंद्रपुर ले आया गया.