6 करोड़ के पाइपलाइन काम का भूमिपूजन
चंद्रपुर
महानगरपालिका नवनिर्मित सभागृह का उद्घाटन कल सोमवार 25 अगस्त को पालकमंत्री संजय देवतले और सां. हंसराज अहिर के हांथों होगा. पंचशताब्दी के फंड से 6 करोड़ की पाइपलाइन का भूमिपूजन भी किया जाएगा.
महानगर पालिका के फंड से डेढ़ करोड़ रूपये खर्च करके सभागृह का निर्माण किया गया. पिछले कई महीनों से सभागृह उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है. उद्घाटन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हांथों हो ऐसी मनपा के पदाधिकरियों की इच्छा थी. इसलिए वह दो बार मुंबई जाकर मुख्यमंत्री से मिले. लेकिन चुनाव को ज्यादा दिन बचे नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री की तारीख मिली नहीं. इस कारण पालकमंत्री संजय देवतले और सां. हंसराज अहीर के हांथों सभागृह का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया.
सभागृह के उद्घाटन के बाद चंद्रपुर पंचशताब्दी निधि से 6 करोड़ की पाइपलाइन काम का भूमिपूजन किया जाएगा. सात प्रभाग में नई पाइपलाइन डाली जाएगी. इस कार्यक्रम में 10 पूर्व नगराध्यक्षों का सत्कार किया जाएगा.
सोमवार को होनेवाले उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष महापौर संगीता अमृतकर, प्रमुख अतिथि वि. सुधीर मुनगंटीवार, नाना शामकुले, सुभाष धोटे आदि की उपस्थिति रहेगी ऐसा स्थाई समिति सभापति रामु तिवारी ने कहा है.
File Pic