Advertisement
चंद्रपुर / घुग्घुस .
आज शाम ६ बजे शहर में झमाझम बरसात से शहर वासी इधर – उधर भागते नजर आये। सुबह से ही तेज धूप के बीच शाम को अचानक बरसात होने लगी। वही घुग्घुस में मूसलधार बरसात के साथ बेर के आकर के ओले पड़े जिससे किसानो की फसलों के नुकसान की संभावना है।
आज शाम तेज हवा के साथ अचानक ओले पड़ने लगे। ओलो से गेंहू ,चना, अरहर , कपास जैसी रबी की फसलों का नुकसान हुआ है। शाम ६ बजे के दौरान अचानक बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मूसलधार बारिश और ओले पड़ने लगे। इस बीच परिसर में बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। चंद्रपूर शहर में दिनभर तेज धूप निकली थी। किंतु शाम के समय मौसम ने करवट ली और लगभग १० मिनटों तक जोरदार बरसात के साथ कुछ हिस्सो में ओले भी पड़े।