Advertisement
चंद्रपूर
पुलिस स्टेशन रामनगर के अंतर्गत आने वाले वाडगांव में पत्नी का गला घोटकर ह्त्या करने वाले पति को जिलासत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. मुकेश रजक आरोपी का नाम है.
वडगांव वार्ड के भाउराव नगराले के घर भाड़े से रहनेवाले मुकेश का एक महिला के साथ अनैतिक संबंध था. इस कारण से कई बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ. पत्नी को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से आरोपी मुकेश ने अपनी प्रेमिका किरण गलबले के साथ मिलकर भुरी को मारने की साजिश रची थी. मुकेश ने पत्नी का गला दबाकर ह्त्या की थी. पुलिस ने पती मुकेश और प्रेमिका किरण गलबले ह्त्या का मामला दर्ज़ करके गिरफ्तार किया था. जांच पूरी कर के न्यायालय में दोषारोपत्र पेश किया. न्यायालय ने सबुत जांचने के बाद अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश भैसारे ने आरोपी को उम्रकैद की सजा तथा एक हजार रूपए का दंड सुनाया.