चिमुर।
चिमुर बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख शत्रुघ्न डोये ने अपने अनेक साथियों के साथ युवाशक्ति संघटना में प्रवेश किया. ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से बसपा को भारी नुकसान पहुंचा है. जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है उनमे शेखर तिखट गोठनगांव, भिसी-आम्बोली जि. प. सर्कल प्रमुख प्रशांत सुखदेवे, अशोक आड़े शामिल हैं.
नेते की जीत तय : भांगडिय़ा
गढ़चिरोली-चिमुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा-शिवसेना के उम्मीदवार अशोक नेते की जीत अब तय है. युवाशक्ति संघटना के संस्थापक बंटी भांगडिय़ा ने यह भरोसा जताया है. वे श्री नेते की प्रचार सभा में बोल रहे थे. इस अवसर पर अशोक नेते ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने में भाजपा-शिवसेना युति सरकार ही सक्षम है.