Published On : Sat, Apr 5th, 2014

चिमुर: बसपा के कई कार्यकर्ता युवाशक्ति संघटना में शामिल

IMG-20140403-WA0019चिमुर।

चिमुर बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख शत्रुघ्न डोये ने अपने अनेक साथियों के साथ युवाशक्ति संघटना में प्रवेश किया. ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से बसपा को भारी नुकसान पहुंचा है. जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है उनमे शेखर तिखट गोठनगांव, भिसी-आम्बोली जि. प. सर्कल प्रमुख प्रशांत सुखदेवे, अशोक आड़े शामिल हैं.

नेते की जीत तय : भांगडिय़ा
गढ़चिरोली-चिमुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा-शिवसेना के उम्मीदवार अशोक नेते की जीत अब तय है. युवाशक्ति संघटना के संस्थापक बंटी भांगडिय़ा ने यह भरोसा जताया है. वे श्री नेते की प्रचार सभा में बोल रहे थे. इस अवसर पर अशोक नेते ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने में भाजपा-शिवसेना युति सरकार ही सक्षम है.

Gold Rate
Friday 28 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,400 /-
Gold 22 KT 79,400 /-
Silver / Kg 94,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement