चिमूर (चंद्रपुर)
रिहायसी इलाके से दुर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज महाविद्यालय के सटे परिसर में निर्माणाधीन इमारत के शौचालय के गड्ढे में एक युवक की लाश मिली. मानेमोएली निवासी मंगेश गुंडाराव करारे (19) ऐसा मृतक का नाम है. वह 10 सितंबर से निर्माणकार्य के काम पर गया वहां से घर न लौटने से परिजनों ने 11 सितम्बर को लापता होने की शिकायत दर्ज की.
पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गरीब परिवार का है. वह चिमूर के निजी ठेकेदार के अधिनस्त निर्माणकार्य पर मजदूरी करता था. घटना के दिन ठेकेदार ने उसे निर्माणाधिन शौचालय से बल्लियां लाने के लिए भेजा था. उसका पैर फिसल जाने से वह शौचालय के गटर में गिर गया जहां से निकलना नामुमकिन था. वह चिल्लाकर भी किसी को आवाज नहीं दे पाया क्यों की शौचालय की गटर करीब बनकर तैयार थी तथा महज एक छोटासा होल शेष बचा था.
कल दोपहर के दौरान परिजनों द्वारा छानबीन करने पर उसकी लाश गटर में तैरती नजर आई. पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध किया.