Advertisement
लाइट बंद करने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक भाई ने दूसरे के सिर पर ट्रैकटर की जैक से वार कर जान ले ली. पुलिस ने इस मामले में छोटे भाई को गिरफ्तार किया है।
4 अप्रैल की रात करीब 10 बजे के दौरान वडाला (पैकु) निवासी किसन ढोणे के घर में उनके दोनों बेटों में लाइट बंद किए जाने पर झगड़ा हो गया। झगड़े में प्रकाश ने भगवान के सिर पर ट्रैकटर की जैक से वार कर दिया। इस घटना में भगवान ढोणे (33) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चिमुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आरोपी प्रकाश ढोणे (30) पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक हिवरकर कर रहे हैं।