तळोधी ( नाईक ) यहा की घटना
आरोपी उपसरपंच वाकडे को नागपुर से लिया हिरासत में

सुरेश पांडुरंग दहीकर
चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक, युवाशक्ती संघटना के जेष्ट नेता तथा तळोधी नाईक ग्रामपंचायत के विदयमान सदस्य सुरेश पांडुरंग दहीकर ( ५० ) पर तीक्ष्ण हथियार से जानलेवा हमला कर के निर्मम हत्या कर दी गयी। यह हत्या राजनैतिक द्वेष के कारण की गई है ऐसी चर्चा चल रही है। यह घटना बुधवार १२ मार्च २०१४ को सुबह ८.३० के करीब चिमूर से ५ कि मी दूरी पर तळोधी नाईक में घटी है। घटना के उपरान्त फरार हुए आरोपी उपसरपंच स्वप्निल वाकडे को मोबाइल लोकेशन के द्वारा नागपुर शहर के नंदनवन पुलिस स्टेशन अंतर्गत हिरासत में लिया गया।
स्वप्निल वाकडे
चिमूर से ५ कि मी पर तळोधी नाईक के रहिवासी युवाशक्ती संघटना के जेष्ट नेता तथा चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक अपने घर से चिमूर जाने के लिए निकले। इस दौरान तळोधी के गुरुदेव चौक में उन्हें गांव के लक्ष्मण शेंडे ने टपरी पर चाय पिने के लिए रोका। अचानक वहा पर उपसरपंच स्वप्निल वाकड़े पहुचे और तुरंत मोटरसाइकिल पर सवार सुरेशपाटील दहीकर पर तीक्ष्ण चाक़ू से वार किया। उनके शारीर पर आरोपीं ने १० से १२ चाक़ू से वार कर के गंभीर तरीके से जख्मी किया। चाक़ू के हमले में दहीकर मोटरसाइकिल से जमीन पर गिर गए। उसके तुरंत बाद वाकडे व लक्ष्मण शेंडे घटनास्थल से फरार हो गये। ग्राम के लोगों ने सुरेश दहीकर को गंभीर जख्मी अवस्था में तुरंत उपचार के लिए चिमूर ग्रामीण रुग्णालय में दाखिल किया। वहा वैद्यकीय अधिकारिओं ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। यह घटना की खबर चिमूर शहर में फैलते ही युवाशक्ती संघटना के पदाधिकारीओं के साथ विविध पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चिमूर ग्रामीण रुग्णालय में पहुच गए। इस दौरान आरोपी जब तक गिरफ्तार नहीं होगा तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देगे। ऐसा युवाशक्ती संघटना के पदाधिकारियों ने कहा ।
जिला पुलिस अधीक्षक राजिव जैन ने घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए कोई अनुचित घटना न होने के लिए तळोधी नाईक व चिमुर शहर में पुलिस की दंगा नियत्रक टीम तैनात की है। परिस्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए शाखा के पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे , उपविभागीय पुलिस अधिकारी रीना जनबंधु तथा अन्य पुलिस अधिकारी चिमूर शहर में नजर रखे हुए है। पुलिस ने नाकाबंदी कर के मोबाइल लोकेशन द्वारा आरोपी स्वप्निल वाकडे को नागपुर शहर के नंदनवन पुलिस स्टेशन अंतर्गत गिरफ्तार किया। इस बारे में खबर स्थानीय चिमूर पुलिस को देंने के बाद पोस्टमार्टम किया गया।
सुरेशपाटिल दहीकर ग्रामपंचायत के सदस्य है तथा आरोपी ग्रामपंचायत का उपसरपंच है। ग्रामपंचायत के बारे में उच्च न्यायालय नागपुर के खंडपीठ में प्रकरण न्यायप्रविष्ट होके राजनैतिक द्वेष के कारण हत्या की गई है। ऐसा बताया जा रहा है।