“शैक्षणिक गुणवत्ता पुरस्कार -२०१४ ” का आयोजन हालही में दिल्ली में किया गया था। समारोह में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले महाविद्यालयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भारतभर से कुल ३६३८ महाविद्यालयों ने पुरस्कार के लिए पात्रता आवेदन पत्र दाखिल किया था। इन ३६३८ महाविद्यालयों में से ३६ महाविद्यालयों का चुनाव किया गया। चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन होने के कारन बहुत कम महाविद्यालय पुरस्कार के लिए पत्र हो पाये।
महाविद्यालयों कि ओर से विद्यार्थियों को दी सुविधाएँ , महाविद्यालये में प्राध्यापकों कि संख्या, विद्यार्थियो को नौकरी दिलाने के लिए महाविद्यालयों कि ओर से किये जाने वाले प्रयासों, विद्यार्थियों कि शैक्षणिक विकास , इन सभी बातों का आकलन किया जाता हअ और इन सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर ही महाविद्यालये का चुनाव किया जाता है। पुरस्कार चयन कि प्रक्रिया ६ महीने तक चलती है जिसमे महाविद्यालय द्वारा दी गयी जानकारी, विद्यार्थियों कि प्रतिक्रिया, महाविद्यालय कि शैक्षणिक प्रगति के प्रमाण इन सब बातो का अधययन किया गया। इस पुरस्कार का आयोजन अर्थ-रिसर्च आर्गेनाइजेशन किओर से किया गया था साथ ही गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के प्लानिंग कमीशन के सहयोग से ये आयोजन हुआ था। चयन परीक्षा के लिए नामी परीक्षकों कि नियुक्ति कि गयी थी।