भंडारा: भंडारा जिले में तीन जगहों पर प्रफुल पटेल की प्रचार सभाओं का आयोजन किया गया था। पहेला, बेला, टवेपार में आयोजित सभा में प्रफुल पटेल ने अपने विकास कार्यों के बारे में जनता को जानकारी देते हुए उनसे समर्थन की उम्मीद जताई। पटेल ने काहा की राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार ८० प्रतिशत समाजकार्य और २० प्रतिशत राजनीती करने की बात करते है। मैं मेरे पिता और शरद पवार को आदर्श मानकर काम कर रहा हु। मैं जब से इस क्षेत्र का लोकप्रतिनिधी बना हु तब से केवल विकास की बात की है। मेरे ऊपर कुछ लोग टिका टिप्पणी करते है मैं उस तरफ ध्यान नहीं देता। मेरा काम लोगो की समस्याए सुलझाना और विकास लाना है।
आगे पटेल ने काहा की व्यसनमुक्त समाज और जाती पाती के बंधन तोड़कर एक समाज निर्माण करनेवाले बाबा जमदेवजी पर डाक टिकट प्रकाशित कर उनके विचार दूर दूर तक पहुचाए है। शिष्यश्रेष्ठ एकलव्य पर डाक टिकट प्रकाशित कर उनकी राहपर चलने वाले ढीवर, कहार, केवट लोगों में प्रेरणा जगाने का प्रयास किया तथा गोंदिया में शुरू होनेवाले वैद्यकीय महाविद्यालय को डॉ. बाबसाहब आंबेडकर का नाम देने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इतना ही नहीं अपंग लोगों को यातनाए ना झेलनी पड़े इसलिए वैद्यकीय जाँच शिबिर आयोजित कर उनके लिए मदगार होने वाली सामग्री उपलब्ध करवाई। समाज के हर नागरिक का विकास करना, उनका जीना आसान करना मेरा सपना है। मैं उसे पूरा करने में प्रयासरत हु। बस आप मुझे आनेवाले १० अप्रैल के लोकसभा चुनाव में घड़ी बटन दबाकर मुझे भारी वोटो से जियाएँ ऐसा कथन प्रफुल पटेल ने किया।