Published On : Fri, Nov 15th, 2019

जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन शीघ्र ही यात्री सेवा मे

Advertisement

नागपुर: नागपूर मेट्रो परियोजना के वर्धा मार्गा स्थित (रिच-१) जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, शीघ्र ही यह मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा मे उपलब्ध हो जाएगा
जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन के समीप अनेक रिहायशी बस्तीयां, निजी हॉटेल्स, व्यावसायिक संकुल आदी होने से यह क्षेत्र भीड भाड वाला बना हुंआ है .

इसके अलावा मिहान के अधिकांश कर्मचारी इस क्षेत्र मे निवास कर मिहान मे आवागमन करते है ! जेपी नगर स्टेशन से मेट्रो यात्री सेवा प्रारंभ होने का सबसे अधिक लाभ मिहान के नौकरी पेशा वर्ग को होंगा

Advertisement

जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन पर सभी वर्ग के यात्रीयों के लिए सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध की गई है ! लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगो के लिए प्लॅटफॉर्म एवं स्टेशन परिसर मे विशेष सुविधा की गई है ! उल्लेखनीय है कि, हाल ही मे रेल्वे बोर्ड ने वर्धा मार्गपर (खापरी से सीताबर्डी इंटरचेंज) पर चलने वाली मेट्रो सेवा ८० किमी’ प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की मंजुरी दी है ! इससे अब शीघ्र ही इस मार्ग पर मंजुरी के अनुसार यात्री ट्रेनो का संचालन किया जाएगा