जलगांव : अमरावती-नागपुर मार्ग पर आज जलगांव से नागपुर आ रही एक निजी बस में वर्धा जिले के तलेगांव के निकट आग लग जाने से एक साल भर का बच्चा सहित पांच यात्रियों के मारे जाने और 10 लोगों के जल जाने की खबर है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जलने से जख्मी सभी यात्रियों को उपचार के लिए निकट के कारंजा के अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों के शव भी अस्पताल भेजे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि जलती बस को बुझाने में अग्निशमन दल जुट गया है.
बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. अनुमान है कि बसके इंजन के अत्यधिक गर्म हो जाने से बस में आग लगी. घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.