जोनफल (बुलढाणा)
एक 45 वर्षीय आदमी का संदिग्ध शव कल स्थानिक भाकड़दास महाराज मंदिर के समीप मिला. इस संदर्भ में 6 लोगों को पुलिस ने पुचताछ कर लिये हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ दिलीप लक्ष्मण तलेकर, हिंमतराव आवले, सदानंद निकस, डॉ.गजानन अवचार, हनीफ शाह, अजित सुर्या, अनिल थोरात और चालक राजू चांगाड़े ये सभी टाटा सुमो क्र.एम.एच.14/1818 से 24 अगस्त को मानवत घुमने गए थे. रात 12 बजे के करीब जोनफल वापस लौटे. गाडी चालक ने सभी को घर छोड़ा, दिलीप तलेकर को घर छोड़ते समय चालाक ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन तलेकर उठा नहीं तो गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे भाकड़दास महाराज मंदिर के पास छोड़ दिया और चले गए. रात में गस्त दे रहे चौकीदार ने दिलीप तलेकर के घरवालों को जानकारी दी. उसके बाद उसे प्राथमिक आरोग्य केंद्र में दाखिल किया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने जानेफल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने 6 लोगों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
Representational Pic