Advertisement
तलेगांव (वर्धा)
शासन का महत्वपूर्ण आधार समझे जानेवाले पुलिस पाटिल की चार जगहें रिक्त है. आनेवाले विधानसभा चुनाव के दरमियान प्रशासन ज्यादा बोझ लदने वाला है. इस स्थिति में प्रभारी पुलिस पाटिल को गांव का पदभार संभालने के लिए बड़ी कसरत करनी पड़ेगी. राज्य शासन के महसुल विभाग ने दो तालुका मिलकर एक उपविभाग दस महीने पूर्व गठित की थी लेकिन आज भी पुलिस पाटिल के पद रिक्त है.
विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे है और आनेवाले समय में पुलिस पाटिल के बगैर चुनाव होना संभव नहीं है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. आज भी दो परिवार में झगड़ा होने पर पुलिस पाटिल को बुलाकर मामला सुलझाया जाता है. महात्मा गांधी तंटा मुक्त अभियान में पुलिस पाटिल की महत्वपूर्ण भूमिका है.