तलेगांव (वर्धा)
स्व. वत्सलाबाई गोहाड़ कनिष्ठ महाविद्यालय तलेगांव (ग्रा.पं) के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित शिक्षक दिन और स्वयंशासन दिन मनाया गया. स्वयंशासन में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई और विविध विषयों पर अध्यापन का कार्य संभाला. उसके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य राजाभाऊ माहुरे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विभाग प्रमुख प्रा. नांगलिया उपस्थित थे. कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने शिक्षक दिन पर अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक तायोडे, गांडोले, ढोरे और पवार ने गुरु-शिष्यों के रिश्तों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का संचालन कु. पायल डोलस और आभार प्रदर्शन कु. धाण्डे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. उमेश पवार, प्रा. विजय चौधरी, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारियों ने प्रयास किया.